फेसबुक से पैसा कैसे कमाए | Facebook se Paise Kaise Kamaye – 8 Best Ideas

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे फेसबुक से पैसा कैसे कमाए – Facebook se Paise Kaise Kamaye. वैसे Facebook क्या है इसके बारे में आज के समय में सभी Internet Users जानते है। मगर क्या आप जानते हैं Facebook se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में। आप अचंभित मत होइए आपने बिल्कुल सही पड़ा Facebook से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब कुछ लोगों के मन में चल रहा होगा इतने सालों से चला रहे है आज तक तो पैसे कमाए नहीं। मेरे साथियों बने रहें अंत तक और जानिए Facebook से पैसे कैसे कमा सकते है। 

हम्मे से अधिकतर लोग Facebook का इश्तेमाल सिर्फ Likes और Shares या फिर Reels देखने के लिए ही करते है। अगर मै आपसे कहूं कि आप Facebook का सही उपयोग करके Free में अच्छे पैसे कमा सकते हैं और आज का समय इतना Digital हो गया है कि आप घर बैठ के आसानी से पैसे कमा सकते हो। 

यदि आपको कोई ऐसा काम मिल जाए जिसमे आपको करने में मजा भी आ रहा हो और समय का पता भी नहीं चल रहा हो तो क्या आप उस काम को करना पसंद करेंगे या नहीं। मुझे आशा है अधिकतर लोग ऐसे काम को करना ज़रूर पसंद करेंगे। 

और अगर साथ में उस काम को करने के आपको अच्छे खासे पैसे मिल रहे हो फिर तो मजा ही आ जायेगा। हम अपनी दैनिक ज़िन्दगी में Facebook का इश्तेमाल लगभग रोजाना करते ही है।

इसलिए मेरे मन में यह विचार आया क्यूँ न अपने पाठकों को इसके बारे में बताया जाये फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए। चलिए फिर देर किस बात कि जानते है विस्तारपूर्वक जानते है। 

Table of Contents

फेसबुक क्या है – फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

फेसबुक क्या है इसके बारे में लगभग सभी जानते है यह एक Social Media Network का माध्यम है। जिसकी मदद से हम लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फिर अपने करीबी लोगों से Online आसानी से जुड़ सकते है।

और आप सबको भलीभांति पता है Facebook पूरी तरह से Free है और इसमें Free में आप Account बना सकते हैं तथा Page बना सकते है। और किसी भी चीज के लिए इश्तेमाल कर सकते हैं।

आगे बढ़ने से पहले आपको यहाँ पर एक चीज बताना चाहूंगा कि Facebook आपको पैसे नहीं देगा मगर इसका यह मतलब नहीं कि आप इसके माध्यम से पैसे नहीं कमा सकते है।

आप खुद सोचिये आज Facebook पर करोड़ो Account है और जिन लोगों तक पहुंचना भी मुश्किल नहीं है। वही सब प्रकिया हम जानंगे निचे कि Facebook से पैसे कैसे कमा सकते हैं। 

Facebook Se Paise Kaise Kamaye – फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
Facebook se Paise Kaise Kamaye

अब मै आपके साथ कुछ ऐसे तरीके साझा करने जा रहा हूँ जिसकी मदद से हरकोई Facebook से अच्छे खासे पैसे कमा सकता है। इसलिए ध्यान से बताये गए निर्देशों को अच्छी तरह समझने की कोशिश करें। 

आपको विस्तारपूर्वक इसलिए समझाने की कोशिस कर रहा हूँ ताकि आपका ध्यान पैसे कमाने के तरीकों की तरफ जाये। क्यूंकि फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है वो हम सब आगे आपको बताएँगे तो बने रहिये हमारे साथ अंत तक.

आपको बता दूँ Facebook से पैसे कमाने का पहला और जो तरीका होता है वह है advertisement यानी की विज्ञापन और यह विज्ञापन भी अलग – अलग तरीकों से होता है। 

यह भी पढ़े :

SEO Kya Hai Aur SEO karne Ka Tarika

1 – Sahi Niche ( विषय ) Ka Chayan Kare

Facebook Se Paise Kamane से पहले आपको इसपर ज़रुर काम करना पड़ेगा कि आपको क्या Niche चुननी है और कौन सी Niche आपके लिए सबसे अच्छी रहेगी। मै आपको Suggest करूँगा कि आप उस Niche का चयन करें जिसपर आप बहुत सारे Topic लिख सकते है। 

ऐसे Niche बिलकुल भी न चुनें जिसपर आप ज्यादा Content न दे पाएं। 

2 – Facebook Page Create Kare

दोस्तों Facebook Page Create करने से आपको बहुत अच्छा फायदा मिल सकता है आप एक अच्छा सा Facebook Page Create Kare और रोजाना उसमें Content Post करें। 

उससे क्या होगा कि जो आपके Page पर Visit करेगा उसको आप पर भरोसा बना रहेगा कि आप Active है जिससे आपकी Reach भी बढ़ेगी और आपके साथ ही साथ Viewers भी दिन प्रतिदिन बढ़ते रहेंगे। 

आपको एक और चीज यहाँ पर ध्यान रखना है कि आपको लगातार Content post करते रहना है उसके लिए आप अपने पास एक लिस्ट तैयार करलें जिससे आपको Content Post करने में भी आसानी रहेगी और ध्यान रखें कि कोई भी Post दोबारा न पोस्ट की हो। 

3 – Relationship create Kare

आपको Relationship create करना भी बहुत ज़रूरी है उसके लिए आप चाहें तो अपने Telegram में एक group create कर सकते है और अपने हर एक Post के निचे अपना Link दे सकते है। 

जिसका कि आपको आगे फायदा मिलेगा अगर आपके पेज पर अच्छे खासे Follower हो जाते है तब Advertiser आपके Page में Sponsored Post के लिए आपको Contact भी करेंगे और आप अच्छा पैसा Earn कर सकते हैं। 

4 – Learn for Earn Money

जैसे ही आप इसमें अपने Fans या फिर Followers की संख्या बढ़ाते चले जायेंगे उससे आपको दो फायदे मिलेंगे एक तो आपका Fan Base बन जायेगा दूसरा यहाँ से पैसे कमाने के लिए रास्ते खुल जायेंगे। और आज के समय में पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing सबसे अच्छा Online Platform है।

👉 अपने  Products को बेचकर फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

यदि आप चाहें तो Facebook के Make An Offer का उपयोग करके अच्छे पैसे कमा सकते है साथ में अपने Product को बेचकर। 

इसे कैसे करते है वो मै आपको बता देता हूँ। इसके लिए आप कोई भी Product का Link जिसको आप बेचना चाहते हैं उसका Link अपना Link Box में डाल दें और उसको Coupon Code के साथ Attach ज़रुर करें। जिससे आपके Customer को अच्छा Discount मिल सके। 

इसके अलावा यदि आप चाहें तो दूसरे Platform के E-Commerce Site से भी Affiliate Link बनाकर उपयोग में ला सकते हैं जिससे आप अच्छा Commission बना सकें। आप इन Website की Affiliate Programme का उपयोग कर सकते हैं जैसे- Flipkart, Amazon, Snapdeal आदि। 

👉 Freelance Facebook Marketer बनके फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

आपके पास एक अन्य ऑप्शन है कि आप Facebook Marketer बनके भी पैसे कमा सकते हैं। मगर उसके लिए आपको कुछ खास बिंदुओं को ध्यान में रखने की ज़रूरत है जिससे आप एक अच्छे Facebook Marketer बन सकें।

  • पहला बिंदु यह है कि आपको फेसबुक की सभी Statistics को समझना चाहिए। जिससे आपको यह समझ आ जाये कि आप किस तरह के Post को किस समय Publish करने से achcha Perform करता है।
  • दूसरी चीज आपके अंदर अच्छी Strategy बनाने की काबिलियत होनी चाहिए। जिससे कि आप किसी भी Campaign को Successful बना पाए और बेहतर Strategic Planning कर पाए।
  • तीसरी चीज आपके अंदर Facebook Friendly Content लिखने की काबिलियत होनी चाहिए। जिससे कि आपको आसानी से यह समझ आ सके कि लोग किस प्रकार की Post को अधिक देखना पसंद करते है.
  • अंतिम चीज आपको यह अच्छी तरह समझना पड़ेगा किस Type के Content कब – कब अधिक और अच्छा Perform करते है। तो ये थे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु अब हम बड़ते है आगे आने वाले खास तरीकों की तरफ तो चलिए जानते है।

👉 Facebook Application से पैसे कमाए

यदि आपकी रूचि Application Develop करने में है। तब आप और भी आसानी से Facebook से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. और आप इसके लिए Facebook के साथ मिलकर भी काम शुरू कर सकते हैं.

यदि आप Application Develop कर लेते हैं तो उसपर आप Banner Ads या फिर अन्य Companies के Ads को डालकर पैसे कमा सकते हैं। 

👉 Facebook Account को बेचके फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

दोस्तों आपको बता दूँ आजकल एक Trend भी बन चूका है। आप किसी पुराने Facebook Account को बेचके नहीं पैसे कमा सकते हैं.अब आप सोच रहे होंगे इनको खरीदेगा कौन तो आपको बता दूँ कि इस प्रकार के Accounts को अन्य Marketers अधिकतर ख़रीदा करते हैं.

उनसे उनको यह Benefits मिलता है। जो Accounts पुराने हो जाते है उनको Facebook ज्यादा Preference भी देती है और ऐसे में यदि आपके Account पर अच्छे खासे Fans Following है फिर उसकी कीमत भी आपको अधीक मिलती है।  

👉 Facebook Group बनाकर फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

दोस्तों इसके लिए आपको एक Facebook Group तैयार करना होगा। और इस बात पर अधिक फोकस करे कि उसमे 10k से अधिक Members जुड़े हो और Important चीज यह भी है कि सभी Members Active भी हो।

इसलिए कोशिश करें कि अपने Group Members के साथ अधिक Engage रहें। उसके लिए आप Blog Post, Image, Relevant Question या फिर Polls का सहारा ले सकते हैं। 

मै आपके साथ निचे कुछ ख़ास तरीके साझा करूँगा जिनकी मदद ये आप पैसे कमा सकते हैं.

  1. आप Paid Surveys की मदद ले सकते हैं 
  1. दूसरा आप Sponsored Content भी Publish कर सकते हैं 
  1. आप किसी Product, Services, E-Book आदि को भी बेच सकते हैं 
  1. Affiliate Marketing से भी कमा सकते हैं 
  1. Online Courses बेचकर आदि 

👉 PPC Network से फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

दोस्तों PPC होता है [ Pay Per Click ] और दूसरा हम इसे CPC [ Cost Per Click ] भी कहते हैं। Basically यह इस प्रकार का Internet Advertising Model है जिसका उपयोग किसी Website पर Traffic लाने के लिए करते हैं। जब भी Viewers किसी Ads के ऊपर Click करता है तो Advertisers Publishers को उसके बदले कुछ पैसा देता है। 

अगर आप Internet पर Search करेंगे तो आपको वहां पर बहुत सारे Network दिखाई देंगे जैसे की Viral9, Revcontent आदि। देखने के बाद किसी भी Network में आप Sign up कर लें।

फिर उसके बाद उनके कुछ Contents को Share करें फिर आपको Clicks के हिसाब से पैसे मिलना शुरू हो जायेंगे। यदि आपके Fans टियर 1 Countries से होते हैं तो आप और भी अधिक पैसे कमा सकते हैं।

👉 किसी भी PPV Program Join करके फेसबुक से पैसा कैसे कमाए 

यह भी एक तरह से PPC की तरह होता है मगर इसमें हमें Views के पैसे मिलेंगे। इसको करने के लिए आपको PPV Program Join करना होता है. उसके बाद उनके Video Content को Share करना होता है। ऐसा करने के बाद जितना अधिक Traffic होगा यकीनन उतने अधिक Views मिलेंगे और उन्ही Views के आधार पर आप पैसे कमा सकते हैं। 

👉 PPD [ Pay Per Downloads ] Program Join करलें 

यह भी PPV के जैसा है बस इसमें हमको Downloads के पैसे मिलेंगे। इसके लिए भी हमको PPD Program को Join करना होता है उनके दिए गए Products को Downloads करना होता है।

इसमें भी Traffic के हिसाब से आप पैसे कमा सकते हैं जितने ज्यादा Downloads होंगे उतने पैसे Downloads के हिसाब से आपके बन जायेंगे। 

यदि आपके पास किसी तरह का Business है या आपकी कोई Website या फिर Blog है तो यहाँ पर आप एक और फायदा ले सकते है अपने लिए भी Promotion कर सकते हैं। उसको करने के लिए भी आपको अच्छा सा Facebook Page बनाना होगा और लगातार उसमे अपनी जानकारी साझा करनी होगी जिससे लोगों में आपका Trust बना रहे और वो लोग आपके Blog को पढ़े.

यहाँ पर आपको जो भी मुख्य बाते Share की गयी है वह सभी एक कारगर तरीके हैं. मगर एक चीज आपको कमाने से पहले सोचनी होगी वह यह है कि आपको अपने Page को अच्छे ढंग से बनाना होगा और अपने मकसद को यह रखें कि आप एक सही जानकारी लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं। न कि कुछ भी Advertisement Link Share करना चालू करें। 

अक्सर हम यह गलती कर बैठते है और सोचते है कि लोगों को इसकी ज्यादा समझ कहाँ होगी मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्यूंकि जब तक आप Quality Content Publish करते रहेंगे तब तक ही वो आपसे जुड़े रहेंगे।

उनको यह पूर्ण विश्वास दिलाते रहें कि आप सिर्फ Quality Content Publish कर रहे हैं इससे वह आपके Page से बाहर जल्दी नहीं जायेंगे। 

Facebook से कितने Followers पर कितने पैसे मिलते है?

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता ही है. खासकर वो लोग जो Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं. तो दोस्तों आपकी इसकी जानकारी बिल्कुल दी जाएगी। अगर आप भी Facebook से पैसे कमाने के लिए विचार कर रहे है तो उसके लिए कम से कम 10k Followers आपके होने चाहिए और यदि उससे अधिक Followers है फिर तो आपके लिए और अच्छा है। 

इसके अलावा एक और बात आपको ध्यान में रखनी होगी जो आपने वीडियो इसमें पिछले 60 दिन में अपलोड की हैं उसपर 30k Views होने आवश्यक है.उसके बाद ही आप Earning शुरू कर पाएंगे। उसी से आप अंदाजा लगा लीजिये View होना कितना ज्यादा ज़रूरी है. 

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए Video Tutorial

FAQ:

फेसबुक हमें कितने लाइक की अनुमति देता है ?

Facebook पर लाइक की सीमा के बारे में बात करें तो हमें 24 घंटे में 5000 से अधिक की अनुमति नहीं देता है।

फेसबुक पर 500 लाइक्स पहुंचने पर क्या होता है ?

यह एक अच्छा संकेत दर्शाता है यही आपको 500 या फिर अधिक लाइक्स आने लगते हैं. आपको कोशिस करनी चाहिए कि यह पैमाना बढ़ाया कैसे जाये।

फेसबुक की 1 दिन की कमाई कितनी है ?

यहाँ पर मै आपको Facebook के 2022 के प्रॉफिट के बारे में बता देता हूँ जो करीबन 49.3 डॉलर था। अगर हम इसको अभी के हिसाब से आंके तो Facebook ने हर एक मिनट में 80 लाख रूपये का मुनाफा प्राप्त किया। आज के समय में फेसबुक एक दिन में तकरीबन 4 मिलियन डॉलर की कमाई कर रहा है।

निष्कर्ष

मुझे आशा है दोस्तों कि मैं आपको फेसबुक से पैसा कैसे कमाएFacebook se Paise Kaise Kamaye के बारें में पूर्ण रूप से जानकारी दे पाया हूँ अब आप सभी लोगों को Facebook से पैसे कैसे कमाया जा सकता है इसके बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा। 

मैं आपसे इस मेहनत के बजाय सिर्फ एक ही चीज कहना चाहता हूँ कि आप इस जानकारी को अधिक से अधिक अपने दोस्तों को Share करदें ताकि इसकी जानकारी और लोगों तक पहुंच सके और इसका लाभ उन लोगों को भी मिले। आपके सहयोग की मुझे बहुत आवश्यकता है ताकि मैं और भी नयी – नयी जानकारी आप तक ला सकूँ।

मैंने हमेशा से इस बात पर ध्यान रहा है कि मैं अपने Readers या दोस्तों को हर तरह से मदद करूँ। यदि आपका कोई भी संदेह या फिर Doubt है तो आप बिना हिचकिचाहट के पूछ सकते हैं मैं आपके Doubts को ज़रूर दूर करने की कोशिस करूँगा। वैसे मेरा यह विचार Facebook से पैसे कैसे कमाए कैसा था Comment करके बताना न भूलें ताकि मुझे भी अपने इस विचारों से सिखने और इसमें सुधार करने का अवसर मिले।

मै अपने सभी पाठको का The Updated Baba में स्वागत करता हूं. यह हमारा हिंदी ब्लॉग है जहां पर हर रोज Technology, Information, Health, Banking, Share Market से सम्बंधित जानकारी दी जाती है।

Leave a Comment