Cibil Score Kaise Badhaye in Hindi : सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए – पूरी जानकारी

By Ravi

Updated on:

Cibil Score Kaise Badhaye
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्वागत है दोस्तों आपका मेरे Blog पर आज का हमारा टॉपिक है Cibil Score Kaise Badhaye in Hindi : सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए इसलिए बने रहें अंत तक क्यूंकि हम इस सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बात करेंगे कैसे आप अपने सिबिल स्कोर को सही कर सकते है किन – किन चीजों का आपको मुख्यतः ध्यान रखना है।

दोस्तों हम सभी लोग अच्छे से जानते है किसी भी प्रकार का Loan लेने के लिए Cibil Score कितना मायने रखता है। क्यूंकि एक ख़राब सिबिल स्कोर पर Loan लेना काफी मुश्किल हो जाता है हालांकि हम इस सम्बन्ध में भी आगे बात करेंगे कि ख़राब सिबिल पर लोन कैसे लें मगर हमारा मुख्य विषय है Cibil Score कैसे बढ़ाए तो चलिए बात करते है कैसे हम इसको एक अच्छा cibil स्कोर बना सकते है।

Table of Contents

Cibil Score Kaise Badhaye in Hindi – सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए?

सिबिल स्कोर बनाने के लिए आप Credit Card का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड नहीं है और आप अपना Cibil Score बढ़ाना चाहते हैं तो घबराने की बात नहीं हैं इसकी जगह आप चाहे तो Security Card का भी उपयोग कर सकते हैं।

इसमें आपको किसी भी प्रकार के क्रेडिट स्कोर की ज़रूरत नहीं होती हैं। यदि आप चाहे तो पैसबाज़ार की Official Website पर जाके इसके लिए Apply कर सकते हैं। या आप चाहे तो इसकी जगह One Card को भी यूज़ कर सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दू तो One Card एक तरह का Security Card होता है।

इसमें मिलने वाली Limit आपके Fix Deposit पर आधारित रहती है यानिकि जितना आपने Fix Deposit रखा होगा उतने की Limit आपको दे दी जाती हैं यह Bank के लिए एक Safe Option है। आप चाहे तो इस Card का उपयोग करके अपनी Credit History को बेहतर बना सकते हैं।

Cibil Company Kya Hai – सिबिल कंपनी क्या है ?

CIBIL कंपनी, जिसे अक्सर TransUnion CIBIL Limited के रूप में जाना जाता है इसकी स्थापना 2000 में हुई थी और यह एक ऐसी कंपनी है जो क्रेडिट रिपोर्ट और स्कोर तैयार करती है। किसी भी प्रकार के क्रेडिट कार्ड भुगतान के बारे में जानकारी तक केवल सिबिल फर्म की पहुंच है। और यह अकेले ही निर्धारित करता है किसको ऋण प्राप्त होगा किसको नहीं।

तीन अंकों वाला सिबिल स्कोर, जिसे अक्सर क्रेडिट स्कोर के रूप में जाना जाता है, 300-900 की सीमा में होता है। आपका वित्तीय क्रेडिट स्कोर, जिसे अक्सर आपके क्रेडिट स्कोर के रूप में जाना जाता है, आपके वित्त विभाग से जुड़ा होता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप आसानी से बैंक या व्यवसाय से ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

नतीजतन, आपको अपने लिए एक उच्च क्रेडिट स्कोर रखना अनिवार्य हो जाता है। CIBIL नामक व्यवसाय, जिसका आधिकारिक नाम TransUnion CIBIL Limited है, जो प्रत्येक व्यक्ति का CIBIL स्कोर निर्धारित करता है।

Cibil Score Kitna Hona Chahiye – सिबिल स्कोर कितना होना चाइए ?

Cibil Score Kaise Badhaye

CIBIL स्कोर की सीमा 300 से 900 है, जिसमें 300 सबसे कम और 900 सबसे बड़ा स्कोर माना जाता है। कुछ लोगों का CIBIL स्कोर 300 से कम हो सकता है, जबकि अन्य का स्कोर ९०० हो सकता है, लेकिन कौन सी सीमा किसी व्यक्ति की ऋण लेने की क्षमता को निर्धारित करती है ? चलिए समझते है।

300 से निचे का स्कोर क्या दर्शाता है :

पाठकों यदि आपका सिबिल स्कोर 300 से कम पाया जाता है तब इस परिस्थिति में आपको Bank Loan देना बेहतर नहीं समझती है क्युकी आपको उस श्रेणी में नहीं माना जाता है जो Bank द्वारा एक मापदंड तैयार किया गया है।

300 से 450 के बीच का स्कोर क्या दर्शाता है :

यह स्कोर भी कुछ ख़ास नहीं माना जाता है यदि आप भी इस श्रेणी के अंतर्गत है तो आप सचेत हो जाये और अपनी EMI वगेरा टाइम पर चुकाना चालू करदें जिससे भविष्य में आप एक बेहतर स्कोर बना सकें और Bank Loan के मापदंड की श्रेणी में आ सकें।

450 से 600 के बीच का स्कोर क्या दर्शाता है :

यह स्कोर न ज्यादा सही और न ज्यादा ख़राब माना गया है यदि आप भी इस श्रेणी के अंतर्गत आते है तो संभव है कि कुछ Loan Company आपको लोन देदे। बेहतर रहेगा यदि आप इसे और अच्छा स्कोर बना लें।

600 से 750 के बीच का स्कोर क्या दर्शाता है :

यह एक अच्छा स्कोर दर्शाता है यदि किसी व्यक्ति का Cibil Score 600 से 750 के मध्य है तो Bank उस व्यक्ति को आसानी से लोन दे देती है।

750 से 900 के बीच का स्कोर क्या दर्शाता है :

जो व्यक्ति इस स्कोर के मध्य या इन श्रेणी में आता है उसका सीधा सा मतलब होता है आपने अपना track record maintain किया है। ऐसे व्यक्ति को Bank या Finance Company बड़े Amount का भी Loan देने को तैयार हो जाती है।

दोस्तों मुझे पूरी आशा है कि आप यहाँ तक अच्छे से जान गए होंगे cibil score kitna hona chahiye Loan Lene Ke Liye. अब हम आगे बात करेंगे कौन से वह 10 तरीके है जिससे आप यह जान पाएंगे अपना cibil score कैसे बढ़ाए तो चलिए जानते है।

हमारी अन्य जानकारी भी ज़रूर पढ़े :

Cibil Score कैसे बढ़ाए – सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए ?

दोस्तों यदि आपका CIBIL स्कोर भी 300 के आस पास है तो आपको Loan के लिए स्वीकृति नहीं दी जाएगी। 300 और 600 के बीच को कम CIBIL स्कोर माना जाता है। आपका 750 का CIBIL स्कोर मामूली रूप से बेहतर माना जाता है।

लोन आवेदन संबंधी किसी भी समस्या से बचने के लिए आपके पास 900 का Cibil Score होना चाहिए। जब आपका सिबिल स्कोर कुल मिलाकर 750 से ऊपर होगा तभी आप लोन के लिए पात्र होंगे।

Cibil Score Kaise Badhaye : जाने 10 तरीके

  • यदि आप अपना सिबिल स्कोर अच्छा रखना चाहते है तो इसके लिए सबसे बेहतर उपाय है कि आपको उसके लिए अपने लोन की क़िस्त को एक दी गयी समयाअवधि के भीतर जमा करदें।
  • अपना एक भुगतान रिमाइंडर सेट कर लें जिससे आप अपने लोन की क़िस्त को सही समय पर भर सकें।
  • लम्बे अंतराल वाले लोन से बचे। उतना ही अमाउंट लें जिसको आप कम समय में भर सकें।
  • Credit Card का सही उपयोग करना सीखें।
  • अनावश्यक चीजों के लिए Credit Card का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें।
  • Credit Card से कभी भी ATM से कैश न निकालें अन्यथा आपको अधिक भुगतान करना पड़ जायेगा तो इससे बचें।
  • कोशिश करें की एक समय में केवल एक ही Loan लें जिसे आप आसानी से चूका पाएंगे।
  • यदि आपका credit score किसी कारणवश ख़राब हो गया हो तो उसे तुरंत सही करवा लें।
  • इस बात का खास ध्यान रखें कि आप अपनी Credit Limit का केवल 30% ही उपयोग में लें।
  • हमेशा यह कोशिश करें कि फ़ालतू कामों के लिए Loan बिल्कुल भी न लें।

Cibil Score Kaise Badhaye Video Tutorial

Cibil Score कैसे बढ़ाए : जाने कुछ ख़ास टिप्स

  • सबसे पहले तो जितना हो सके किसी भी Loan की टाइम टू टाइम पेमेंट कर दें।
  • कुछ ख़ास तरह के Loan से बिल्कुल बचे जैसे कि credit card loan व्यक्तिगत लोन आदि।
  • अपने Credit Score को किसी भी हाल में हमेशा सही रखने की कोशिश करें।
  • यदि Credit Card से Loan आदि आपने लिया है तो उसको लम्बे समय के लिए EMI में Convert न कराएं। उसकी तुरंत payment कर दें।
  • अपने Cibil Report को बार – बार चेक करते रहें।
  • यदि आपके Credit स्कोर में कोई गलती पायी जाती है तो उसे जल्द से जल्द सही करवाएं।

Credit Score Parameters – इनके आधार पर तय किया जाता है सिबिल स्कोर

चलिए अब हम जानेंगे Credit Score Perameters के बारे में कि यह किन आधार पर तय किया जाता है। क्यूंकि बहुत लोगों का जब क्रेडिट स्कोर ख़राब हो जाता है उनको यह तो पता चल जाता है कि उनका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो गया है। मगर इस बात का उनको बिल्कुल भी अनुभव नहीं होता है कि यह किन आधार पर तय किया जाता है आइये जानते है।

  • Payment History ( पेमेंट हिस्ट्री ) – 30%
  • Credit Exposure ( क्रेडिट एक्सपोज़र ) – 25%
  • Credit Type and Duration ( क्रेडिट टाइप एंड ड्यूरेशन ) – 25%
  • Anya ( अन्य ) – 20%

Cibil Score Kaise Check Kiya Jata Hai – सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए?

Cibil Score Kaise Badhaye

दोस्तों हम लोग जब भी Loan के बारे में सोचते है लोन लेने का मन बनाते है तब हमारे मन में यह बात अवस्य आती है कि लोन लेने से पहले एक बार क्यों न अपना cibil score check कर लिया जाए। ताकि यह बात सुनिश्चित हो सके कि लोन मिल भी पायेगा या नहीं। क्यूंकि यदि आप चाहते है कि आपको लोन मिल जाए तो उसके लिए आपको 750 या फिर उससे अधिक सिबिल स्कोर की आवश्यकता पड़ती है।

आप निचे बताये गए तथ्यों के आधार पर अपना Cibil Score जान सकते है।

  • Website Open होने के बाद आपको एक Form फिल करना होगा जिसमे साधारण जानकारी आपसे पूछी जाएगी जैसे – Name, Address, Contact Number, PAN Details आदि।
  • उसके बाद आपको कुछ सवाल पूछे जायेंगे जो कि Loan और Credit Card के सम्बन्ध में होंगे।
  • जैसे ही आप सभी जानकारी को भर देंगे उसके बाद आपके सामने Credit Report तैयार हो जाएगी।
  • उसके बाद Website आपको आपकी पूरी जानकारी सिबिल स्कोर से सम्बंधित दिखा देगा।

FAQ

हम अपना Cibil Score Kaise Badhaye ?

सिबिल स्कोर का सबसे आसान तरीका है कि आप सबसे पहले अपने लोन की क़िस्त को सही समय पर भुगतान कर देना। एक से ज्यादा अनसिक्योर्ड लोन के चक्कर में बिल्कुल भी न आये। किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले अच्छे से कैलकुलेशन कर लें कि क्या आप इसको सही समय पर चुका भी पाएंगे या नहीं।

क्या सिबिल को ठीक किया जा सकता है ?

जी हाँ सिबिल को ठीक किया जा सकता है मगर उसकी भी कुछ प्रणाली होती है जैसे यदि आपने कोई भी लोन आदि लिया है तो उसके Settlement न करवाके उसका पूरा भुगतान करने की कोशिश करें उससे आपकी संभावनाएं बढ़ जाएंगी कि आप अपना Cibil Score सही करवा पाए।

सिबिल स्कोर क्यों कम होता है ?

सिबिल स्कोर के कम होने का मुख्य कारण होता है समय से किसी लोन आदि का भुगतान न करना यदि आप ऐसा करते है तो आपका Cibil Score कम हो जाता है।

CIBIL का पूरा नाम क्या है ?

Cibil का पूरा नाम Credit Information Bureau Of India Limited है

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करता हूँ आपको मेरा यह Article ज़रूर पसंद आया होगा आज हमने जाना Cibil Score Kaise Badhaye in Hindi : सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए , सिबिल स्कोर क्या होता है , कैसे इसको चेक किया जाता है आदि। मैंने आपको इससे सम्बंधित सभी जानकारी देने की कोशिश की बस इसी तरह अपना प्यार बनाये रखें यदि आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हमारे इस Article और Post को अधिक से अधिक लोगों के साथ Social Media पर Share करें धन्यवाद।

Leave a Comment