Kotak Life Insurance Work From Home Job For 12th Pass : घर बैठे कमाएं 30,000 जाने कैसे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Kotak Life Insurance Work From Home Job : आजकल हर कोई यही चाहता है कि वे अपने घर से ही काम कर सकें, और इसके लिए लोग लगातार ऑनलाइन जॉब्स की तलाश में रहते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए, हम एक ऐसी वर्क फ्रॉम होम जॉब लेकर आए हैं, जिसे 12वीं पास लोग आसानी से कर सकते हैं। अगर आपने भी 12वीं पास कर ली है और घर बैठे नौकरी करना चाहते हैं, तो आप कोटक बैंक में लाइफ इंश्योरेंस का काम घर से ही कर सकते हैं।

अगर आप इस जॉब में रुचि रखते हैं और इससे जुड़ी और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारा यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।

Kotak Life Insurance Work From Home Job

अगर आपको इस नौकरी के बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दें कि कोटक महिंद्रा एक प्रतिष्ठित बैंक है। यह बैंक लोगों को घर से काम करने का अवसर दे रहा है।

यदि आप भी इस नौकरी को करना चाहते हैं, तो आपको बैंक द्वारा निर्धारित सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा और फिर आवेदन करना होगा। आपका आवेदन और योग्यताएँ जांची जाएंगी, और अगर आप योग्य पाए जाते हैं, तो आपको इस नौकरी के लिए चुन लिया जाएगा।

Kotak Life Insurance Work From Home Job Benefits in Hindi

आपको बता दूँ कोटक लाइफ इंश्योरेंस वर्क फॉर होम जॉब के कई सारे फायदे हैं जो मैं आपको आगे विस्तारपूर्वक बताने जा रहा हूँ इसलिए जानकारी को पूरा ज़रूर पड़ें।

  • इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस जॉब को घर बैठे ही कर सकते हैं भले ही आप हॉउस वाइफ क्यों न हो।
  • दूसरी बात आप अपनी इच्छा के हिसाब से समय का चयन कर सकते हो इसमें यह नहीं है कि आपको सुबह 9 बजे या 10 बजे काम करना होगा।
  • तीसरा इसके लिए कोई बहुत अधिक डिग्री की आवश्यकता नहीं है आप यदि 12th पास हैं तो भी कर सकते हैं।
  • इसमें आप अपने मर्जी से किसी भी लोकेशन या शहर से Job को Join कर सकते हैं।

Kotak Life Insurance Work From Home Job Recruitment Process

यदि आप इस Job के लिए Apply करने का सोच रहें है तो आपको इन सभी पात्रताओं को पूरा करना होगा जो आपको निचे बताई गयी है इसलिए अच्छे से पड़ लें।

1- आप भारत के नागरिक है तभी इसके लिए Apply कर सकते हैं।
2- आपकी Age 18 साल से ज्यादा होनी चाइये।
3- मान्यता प्राप्त संस्था से 12th पास होना आवश्यक है।
4- आपको पास कंप्यूटर कोर्स का Certificate होना चाइये।
5- आपको Cibil Score 750 प्लस होना चाइये।
6- आपके पास Life Insurance फील्ड में अनुभव होना ज़रूरी हैं।

Kotak Life Insurance Work From Home Job Salary Per Month

अगर हम बात करते हैं कि इसमें हमें कितनी Salary मिल सकती हैं तो यह आपके अनुभव के हिसाब से Company डिसाइड करती हैं मगर मैं आपको बताना चाहूंगा कि इसमें आप 25 से 30 हज़ार महीना आसानी से कमा सकते हैं।

Kotak Life Insurance Work From Home Job Apply Process

चलिए आगे अब हम बात करंगे आपको इसके लिए Apply कैसे करना है। इसके लिए आपको निचे साड़ी जानकारी Step by Step बताई गयी है कृपया इसको ध्यान से ज़रूर पढ़े ताकि आप इसको अच्छे से समझ सकें।

1 – इस वर्क फ्रॉम होम जॉब में Apply करने के लिए आपको Kotak Life Insurance की Official Website पर Visit करना होगा।

2 – उसके बाद आपको Home Page पर जाना है आपको वहां Work From Home का Option मिलेगा उसपर जाके Click करना होगा।

3 – फिर आपके सामने एक Form खुलेगा जिसको आपको भली भाति पड़ना होगा और आगे बताये गए Process को Follow करना होगा।

4 – उसके बाद आपको मांगे गए सभी Documents को Upload करना होगा और Submit करना होगा।

5 – जैसे ही आप यह सारी प्रकिया को Complete करते है तो आपके पास Company से Call आ जायेगा।

तो इस तरह आप कोटक लाइफ इंश्योरेंस में वर्क फ्रॉम होम के लिए Apply कर सकते हैं।

Ravi

मेरा नाम रवि है और मैं Blogging के क्षेत्र में अनुभवी लेखक हूं। मैं पिछले 5 साल से सरकारी नौकरी और लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं। इस समय में The Updated Baba पर बतौर Content Writer का कार्य कर रहा हूँ। कृपया अपना योगदान बनाये रखें। धन्यवाद

Leave a Comment