दोस्तों आइये आसान शब्दों में जानेंगे Server कि होता है और यह कितने प्रकार के होते है
What is Server
सर्वर एक हाई पावर कंप्यूटर होता है जिसका काम डाटा को collect करना होता है जो यूज़र्स के द्वारा भेजे गए request पर data को भेजता है और नेटवर्क के द्वारा data को ट्रांसफर करता है
Types of Server
सर्वर कई प्रकार के होते है इनमे से हम कुछ मुख्य सर्वर के बारे में हम बात करेंगे चलिए समझते है
Web Server
वेब सर्वर ऐसे सर्वर होते है जो इंटरनेट पर उपलब्ध website और blog के डाटा को स्टोर कर लेते है इन सर्वर को हम hosting भी कहते है वेब सर्वर ऐसे सर्वर होते है जो इंटरनेट पर उपलब्ध website और blog के डाटा को स्टोर कर लेते है इन सर्वर को हम hosting भी कहते है
Application Server
Application Server ऐसे सर्वर होते है जो एप्लीकेशन को store, install को डिज़ाइन करने के लिए किया जाता है। इस सर्वर पर एप्लीकेशन को बनाया व पब्लिश भी किया जा सकता है
Mail Server
Mail Server ऐसे सर्वर होते है जिनको email को भेजने और प्राप्त करने के लिए बनाया गया है इस मेल सर्वर पर email का डाटा स्टोर रहता है
File Server
File Server का काम फाइल को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है इस सर्वर पर इंटरनेट पर मौजूद सभी फाइलें स्टोर रहती है
FTP Server
इस सर्वर को हम File Transfer Protocol कहते है यह सर्वर हमारी फाइलों को सुरक्षित ढंग से एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करता है
Proxy Server
यह server इंटरनेट और यूज़र के बिच में काम करता है यह हमारी request को अपनी ip address द्वारा इंटरनेट तक पहुंचाने का काम करता है और इंटरनेट से इनफार्मेशन कलेक्ट करके हमें प्रदान करता है
आशा करता हु आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हमारा मनोबल बढ़े
List Server
List Server ऐसे सर्वर होते है जो mailing लिस्ट को मैनेज करने का काम करते है