What Are The Banifits Of    Car Insurance

कार इंश्योरेंस के बगैर कार चलाना व  पकड़े  जाने पर जुर्माना देना पड़ता है

और सही भी है क्योंकि इंश्योरेंस आपको आर्थिक रूप से बचा के चलता है

सबसे बड़ा फायदा कार इंश्योरेंस (Car Insurance)  एक्सीडेंट होने पर आपको उसकी भरपाई के पैसे देता है

चोरी या किसी और (third party)  का नुकसान भी इंश्योरेंस कंपनी वहन करती हैं आपको आर्थिक सहायता व  कानूनी रूप से भी आप को बचाती है

कई बार दूसरे की गलती का खामियाजा आपकी गाड़ी को भुगतना पड़ सकता है यहां पर इंश्योरेंस कंपनी बीमा का फायदा सीधे-सीधे आपको होगा

मोटर व्हीकल एक्ट 1988  के तहत बाइक और कार का बीमा करवाना जरूरी है  देखा जाए तो  सबसे जरूरी पेपर मैं से एक मोटर इंश्योरेंस को ही माना जाता है

अगर कार पुरानी भी है तो कम से कम थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी है

दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद उत्तरजीवी को वित्तीय लाभ प्रदान करता है Car Insurance Company