बाथरूम में इन चीजों को भूलकर भी ना रखें

पुरानी क्रीम और लोशन को  बाथरूम से तुरंत हटा दें 

पुराने रेज़र को बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें और बाथरूम में ना रखें इससे जर्मस का खतरा बाद सकता है 

साबुन को खुला ना रखें और खुले साबुन के प्रयोग से बचें 

बाथरूम में लम्बे समय से पड़ी हुयी किसी भी क्रीम और सनस्क्रीन का यूज़ ना करें

बाथरूम में पड़े पुराने तौलिये का प्रयोग न करें इससे खुजली होने के चान्सेस बड़ सकते है

पुराने टूथ ब्रश के इश्तेमाल से बचे दांतो में इन्फेक्शन की संभावना बढ़ सकती है 

नहाने के तुरंत बाद पानी ना पियें 

पानी में किसी प्रकार का केमिकल का यूज़ न करें इससे हमारी त्वचा ख़राब हो सकती है