अगर ठान लिया तो क्या नहीं हो सकता ऐसी ही कहानी को सच में बदल दिया ramesh gholap जी ने
ramesh gholap जी आज IAS पद पर है इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है
ramesh gholap जी को उनके बुरे वक़्त ने काफी तोड़ दिया था मगर वह फिर से खड़े हुए और बदल दिया समय को
आज ramesh gholap जी युवाओं के लिए एक प्रेणादायक है
बताना चाहूंगा की की ramesh gholap जी बचपन में ही पोलियोग्रस्त हो गए थे उनकी माता जी परिवार को चलाने के लिए चूड़ियां बेचती थी
पिता की मृत्यु बाद परिवार की ज़िम्मेदारी ramesh gholap जी के कन्धों पर आ गयी विकलांग होने के बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और आज ramesh जी एक IAS OFFICER है