Social Media Account Hack होने के कारण आइये जानते है 

किसी को भी अपना आईडी और पासवर्ड न share करें खासकर whatsapp पर 

मोबाइल में आये OPT को बिना जानकारी के न डालें और न ही किसी के मांगने पर उसको बताए 

किसी भी अनजान Link और Email पर न क्लिक करें। जिससे आपके मोबाइल फ़ोन के साथ - साथ आपके social media अकाउंट पर भी नुकसान ह सकता है

अपने मोबाइल में बार - बार चेक करते रहें कि आपके अलावा किसी अनजान व्यक्ति का Email आपके Google Account में log in न हो  

अपने मोबाइल टू फैक्टर्स ऑथेंटिफिकेशन को on रखें जिससे आपका मोबाइल Safe रहे 

किसी अन्य के Computar या Laptop में whats app web का इश्तेमाल तभी करें जब आप उसके बारे में अच्छे से जानते हो 

पिछली बताई गयी जानकारी को अच्छे से समझे और अन्य दोस्तों को भी Share करें 

 अन्य Story के लिए निचे click करें