Jubin Nautiyal 

प्रसिद्द गायक Jubin Nautiyal बने बड़े हादसे का शिकार

हाल ही में जुबिन सीड़ियों से गिर गए थे जिनके बढ़ उनको गंभीर चोट लग गयी

जिसमे हाथ की कोहनी और पसली में गंभीर चोट लगी है जिसके बाद डॉक्टर ने रेस्ट करने को कहा है

बताया जा रहा है कि jubin के सर पर भी चोट आयी है

जुबिन को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उनकी कोहनी का ऑपरेशन किया गया

ऑपरेशन के बाद जुबिन को एयरपोर्ट पर देखा गया

जहां वो अपने इलाज के बाद होमटाउन उत्तराखंड के लिए रवाना हो रहे थे

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तबियत के बारे में अपने फैंस को बताया कि डरने की कोई बात नहीं है अब वो काफी बेहतर है

फिलहाल डॉक्टर ने जुबिन को आराम करने की सलाह दी है