"good luck jerry" से Janhvi Kapoor को मिली थी अलग पहचान 

image credit : instagram / @janhvikapoor

फिल्म "good luck jerry" के निर्माता आनंद एल रॉय है 

image credit : instagram / @janhvikapoor

यह फिल्म तमिल फिल्म कोलमावु कोकिला की रीमेक फिल्म है

दरअसल इस फिल्म में Jerry का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस Janhvi Kapoor को अपनी माँ के कैंसर इलाज के लिए 20 लाख रूपये की ज़रूरत होती है 

इसलिए फिल्म में Jerry यानि Janhvi Kapoor ड्रग डीलिंग के धंधे से जुड़ जाती है 

फिल्म में अपने मासूम सक्ल की वजह से वो पुलिस वालों को झांसा देने में कामयाब हो जाती है

इसी वजह से उसके गिरोह वाले भी Jerry से काफी खुस रहते है 

इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में हुयी थी 

यह एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम ड्रामा फिल्म है