IPL Auction 2023

जानिए कब और कहाँ होगा IPL नीलामी का आयोजन

IPL नीलामी सूचि में 991 प्लयेरों के नाम थे शामिल 

जिनमें 405 खिलाडियों की जगह Final List में हुयी शामिल 

BCCI ने बताया कि इस मिनी प्लेयर AUCTION का आयोजन कोच्चि में 28 दिसंबर में होगा 

BCCI के अधिकारी का कहना है लॉजिस्टिक और तारीखों को मध्य नज़र रखते हुए कोच्चि बेहतर विकल्प है 

नीलामी का प्रारम्भ 23 दिसंबर शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे से Star Sports चैनल पर Live होगा 

इस सूचि में 132 विदेशी और 273 भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली है 

हालांकि यह मिनी ऑक्शन है मगर बेन स्टॉक्स और कैमरून ग्रीम की सबसे अधिक चर्चा इसमें देखि गयी। इन दो प्लेयर पर पैसे की बारिश हो सकती है 

IPL Auction 2023

991 खिलाडियों ने नीलामी के लिए किया था रजिस्ट्रेशन मगर 405 खिलाड़ी हो पाए शॉर्टलिस्ट