Post By - Rudra
तमन्ना भाटिया ने 15 साल की उम्र में फिल्म "चांद सा रोशन चेहरा" से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
उन्होंने तमिल और तेलुगु सिनेमा में भी कई सफल फिल्में की हैं।
तमन्ना ने 2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्म "बाहुबली: द बिगिनिंग" में अवंतिका का किरदार निभाया था।
तमन्ना को "मिल्की ब्यूटी" के नाम से भी जाना जाता है।
जानकारी के मुताबिक आपको तमन्ना एक Movie का Rs 2-5 crore चार्ज करती हैं
उन्होंने कई ब्रांड्स के साथ विज्ञापनों में भी काम किया है।
तमन्ना को तेलुगु फिल्म "100% लव" के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नंदी अवार्ड मिल भी मिला है
तमन्ना अब तक विभिन्न भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
तमन्ना अब तक विभिन्न भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं।