आप रुक सकते है लेकिन समय नहीं इसलिए धीरे ही सही मगर चलते रहिये
दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज़ कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास
पहले लोगों ने सिखाया था कि वक़्त बदल जाता है अब वक़्त ने सीखा दिया कि लोग बदल जाते है
वक़्त वक़्त की बात है छोटे तू लक्ष्य तो बना तेरा भी आएगा
वक़्त बदलने में उतनी पीड़ा नहीं होती है जितना की किसी अपने के बदल जाने से
समय गूंगा होता यह बोलता नहीं सिर्फ करके दिखाता है
वक़्त दिखाई नहीं देता मगर बहुत कुछ दिखा जाता है
कितना भी पकड़ लो यह फिसल जाता है यह वक़्त है साहब बदलता ज़रूर है
समय जब निर्णय करता है तब गवाहों की ज़रूरत नहीं होती है
Click here for more stories