FIFA World Cup 2022

Nora Fatehi के डांस ने FIFA में मचाया बवाल

नोरा फतेही ने फीफा विश्व कप 2022 फाइनल में अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को चकित कर दिया

नोरा FIFA World Cup के मैचों के दौरान भी मैच का लुत्फ़ उठाते दिखीं थी 

फीफा वर्ल्ड कप के क्लोजिंग सेरेमनी में नोरा का दमदार डांस हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 

क्लोजिंग सेरेमनी फाइनल मैच अर्जेंटीना और फ्रांस से पहले रखी गयी थी B - Town की इस डांसर ने अपने परफॉरमेंस से खूब रंग जमाया

"लाइट द स्काई " ऐन्थम पर नोरा ने सिंगिंग और मूव्स से सबको हिला डाला 

नोरा के साथ लुसैल स्टेडियम में मौजूद तमाम दर्शकों ने भी खूब लुत्फ़ उठाया 

नोरा ने इस Black कलर की ड्रेस में परफॉरमेंस करके इतना प्यार बटोरा कि फैंस भी नोरा पर अपना प्यार लुटाते दिखे 

नोरा के साथ Deepika Padukone, SRK और कई South Stars भी बने इस FIFA World Cup 2022 की शान