FIFA World Cup 2022

फ़ाइनल मैच में चला मेसी का मैजिक

Lionel Messi ने Argentina को दिलाई दमदार जीत 36 साल बाद अर्जेंटीना को मिला यह ख़िताब

मुकाबले के दौरान कई बार ऐसा भी देखा गया जहाँ फैंस को यह समझ नहीं आ रहा था यह मैच किसके नाम होगा  

दोनों ही टीमों के बीच की भिड़ंत काफी शानदार रही और मैच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के ज़रिये अर्जेंटीना के पक्ष में आ गया 

मैच के पहले हाफ में अर्जेंटीना का पलड़ा भारी दिखाई पड़ा था क्यूंकि पहले ही हाफ में अर्जेंटीना ने 2 गोल दाग दिए थे 

टीम के पहले गोल की अगर बात करें तो यह गोल मेसी यानी अर्जेंटीना के कप्तान द्वारा 23वें मिनट में किया गया 

वहीं डी मारिया ने 36वें मिनट में गोल दागकर टीम को 2 - 0 से बढ़त दिला दी 

FIFA World Cup 2022

मैच तब बड़ा रोचक हो गया जब दोनों ही टीमों को 15 - 15 मिनट का टाइम दिया गया और दोनों ही टीम 3 - 3 के स्कोर पर आ गया। उसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का निर्णय लिया गया मैच वहीं से अर्जेंटीना के पलड़े में आ गिरा 

फ्रांस तीसरे मौके पर गोल करने में नाकामयाब रहा और अर्जेंटीना ने लगातार चौथा गोल कर ख़िताब अपने नाम कर लिया