आप सभी जानते है बिग बॉस सीजन ख़त्म हो चूका है मगर सलमान खान अभी भी सुर्ख़ियों में बने है
जिसका कारण बताया जा रहा है शो के दौरान एलवीश यादव की बेजती
7वें वीकेंड के वार में, सलमान खान ने एल्विश और धुर्वे के साथ उनके व्यवहार को लेकर तीखी टिप्पणी की थी।
जिसको लेकर एलवीश यादव के फैंस अब भी गुस्साए बैठे है
शो ख़त्म होने के बाद सलमान को एलवीश यादव ने फैंस ने खूब खरी खोटी सुना डाली
सलमान खान ने एल्विश से पूछा कि क्या उनके फैंस उन्हें अपने पैसों के लिए फॉलो करते हैं?
एल्विश ने जवाब दिया कि वे किसी से पैसे नहीं लेते।