Guest Post – गेस्ट पोस्ट करें

Guest Post Kaha Kare in Hindi | पूरी जानकारी 2022

दोस्तों स्वागत है आपका मेरे Blog पर आज जो हमारा विषय है वह है Guest Post. दोस्तों जैसा कि प्रतिभा हर किसी व्यक्ति के अंदर होती है। हाँ यह जरूर है कि हर किसी की प्रतिभा अलग – अलग दिशा में या विषय में होती है। 

कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोगों को अपनी प्रतिभा को दर्शाने का मौका नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से वो लोग पीछे रह जाते हैं। मै चाहता हूँ कि यह मौका आप सबको मिले और आप भी इसका भरपूर लाभ लें। अभी तक आपने जो प्यार बनाये रखा उसका मै आभारी हूँ। 

अब मैंने सोचा क्यों न आप भी मेरे इस Blog का हिस्सा बन सकते हैं। इसलिए मै आप लोगों को आमंत्रित करना चाहता हूँ ताकि आप भी हमारे साथ जुड़ कर Blogging करें और अपने अंदर की इस प्रतिभा को बहार लाएं। 

अब आप इस बात की बिलकुल चिंता न करें कि आप Gues Post Kaha Kare .अगर आप इसके लिए राजी हैं तो निचे बताये गए नियमों का पालन करें और हमारे साथ जुड़ कर अपनी इस प्रतिभा को तराशें। [1]

Guest Post करने से पहले कुछ ज़रूरी बातों को जान लें 

  • यह हमारी हिंदी Website है इसलिए हम हिंदी में लिखे गए Content को ही स्वीकार करेंगे। 
  • कोई भी व्यक्ति Guest Post कर सकता है चाहे वो Student ही या House Wife बसर्ते आपके पास Informative Content होना चाहिए। 
  • आपके Content हमारे द्वारा बताये गए विषय के आधार पर होने चाइये [ टेक, हेल्थ टिप्स, अर्न मनी, सक्सेस स्टोरी ] 
  • यदि आप अपना परिचय भी Post के साथ देना चाहते हैं तो उसकी पूर्ण जानकारी और अपनी फोटो और Social Media प्रोफाइल साथ में भेज दें। 
  • अगर आपका कोई ब्लॉग है तो उसका लिंक पोस्ट के  निचे ज़रूर भेजें। 
  • आप बताये गए विषय पर हमें पोस्ट या जानकारी देते समय यह बात सुनिश्चित कर लें कि वह से Copy किया हुआ न हो। 
  • आपके द्वारा भेजे गए Post को हम Review करेंगे उसके बाद उसको प्रकाशित कर देंगे। 
  • आपको यह बात पूर्ण तरह से सुनिश्चित कर देना चाहता हूँ कि आपको किसी प्रकार का भत्ता हमारी ओर से आपकी Post के बदले नहीं दिया जायेगा। 
  • आपकी Post कम से कम 100 शब्दों की होनी चाइये और Quality Content होना चाइये। 
  • पोस्ट में पहले से बाहरी लिंक का प्रयोग न किया गया हो अन्यथा पब्लिश नहीं की जाएगी। 

Guest Post Kaise Kare – गेस्ट पोस्ट कैसे करें 

  • गेस्ट पोस्ट करने के लिए आप हमको [email protected]  पर मेल कर सकते हैं। 
  • अपनी पोस्ट को MS Word या फिर Notepad में लिखकर हमें E-Mail कर सकते हैं। 
  • पोस्ट भेजते समय इस बात का ध्यान रखे कि आपकी पोस्ट हिंदी भाषा में होनी चाइये उसके लिए आप हिंदी टाइपिंग टूल का इश्तेमाल कर सकते हैं। 
  • यदि आपका कोई सवाल है गेस्ट पोस्ट से सम्बंधित तो आप हमें निचे दिए गए Telegram लिंक को ज्वाइन करके पूछ सकते हैं। 

यह भी पढ़े : SEO Kya Hai in Hindi